Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

कप्तान साहब ने निघासन थाने मे अवैध गोकशी पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन अवैध मिट्टी खनन पर गोला हैदराबाद में कार्यवाही कब

 कप्तान साहब ने निघासन थाने मे अवैध गोकशी पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन अवैध मिट्टी खनन पर गोला हैदराबाद में कार्यवाही कब।



गोला व हैदराबाद थाना क्षेत्रों में हो रहा है धड़ल्ले से लाल मिट्टी का काला कारोबार।


जिला लखीमपुर खीरी 

जिलाब्यूरो चीफ 

अभिषेक शुक्ला


गोला गोकर्णनाथ खीरी। जिला लखीमपुर खीरी के नवागत पुलिस अधीक्षक वह तेजतर्रार कहे जाने वाले गणेश प्रसाद प्रसाद साहा ने विगत दिनो पूर्व लखीमपुर जनपद के थाना निघासन के अंतर्गत ऐक गांव मे हो रही गोकशी की शिकायत पर चौकी इंचार्ज व थाने के आला अधिकारियों के सहित सभी को सस्पेंड कर दिया गया था। 

लेकिन गोला व हैदराबाद थाना क्षेत्रो में हो रही  अवैध मिट्टी का खनन का कारोबार चरम पर है। दिनदहाड़े अवैध मिट्टी खनन माफिया जेसीबी से धरती का सीना खोद कर गोला की सड़कों पर दिन दहाडे डंपर, ट्राली, फर्राटा भर रही हैं।

 उन पर कब कार्रवाई होती है या अभी देखना बाकी है।

 हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि लखीमपुर जनपद के तेजतर्रार कप्तान गणेश प्रसाद साहा से कोई भी अवैध काम नही बचा है जिस पर उन्होंन ने लगाम नही लगाई।जिससे यही माना जा रहा है कि अति शीघ्र ही उनकी नजर गोला मे हो रहे लाला बालू के काले कारनामो पर नजर पडेगी और इसमे संलिप्त लोगो पर कार्रवाई की जायेगे।

Post a Comment

0 Comments