नागपूर शहर युवा बसपा कमिटी की और से छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती बडे धूमधाम से मनाई गई.छत्रपती शिवाजी महाराज की 393 वी जयंती के उपलक्ष मे नागपूर के महल स्थित छत्रपती के पुतले को बसपा के *कही हम भूल न जाये अभियान के तहत आज रविवार दि 19 फरवरी को सुबह 12 बजे माल्यार्पण करके अभिवादन किया गया.
इस जयंती के उपलब्ध मे शिवाजी महाराज को स्मरण करते हुए नारे बी बडे उत्साह से लगाये.
शिवाजी महाराज के सन्मान मे बीएसपी मैदान मे,
एससी एसटी ओबीसी ओर मायनॉरिटी इस देश की है असली मूलनिवासी.
बहुजन भाई जागेंगा चोर लुटेरा भागेंगा. इस प्रकार के नारे लगाके कार्यकर्ताओ ने शिवाजी महाराज को याद किया.
इस अभिवादन कार्यक्रम मे
नागपूर शहर के नवनियुक्त कार्यकर्ता एवम आजी-माजी कार्यकर्ता सामील हुए उन्मे
बसपा के प्रदेश,
सचिव मा.राजीव भांगे,
शहर प्रभारी युवा ओपुल तामगाडगे, विकास नारायणे, शहराध्यक्ष युवा मा.शादाब खान,
शहर उपाध्यक्ष
युवा मा.सुमंत गणवीर,
शहर महासचिव
युवा मा.सागर लोखंडे, माजी जिल्हाध्यक्ष सोमकुवरजी, ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष माजी राजकुमार जी बोरकर
विशाल बनसोड माजी विधानसभा महासचिव.
राजेश बडेल, विकी वानखेडे, परेश जामगडे, सौ करुणा मेश्राम, अनिल पाटील, सुमित जांभुळकर, सुरज पुराणिक, पवन मिश्रा, ईश्वर गुरनुले, नागेंद्र पाटील, सुंदर भलावी, रमेश वानखेडे, हर्षवर्धन जिभे तथा सेक्टर, बुथ के आजी-माजी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवम हितचिंतक अभिवादन मे सामील हुये.
0 Comments