Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

सीसीटीव्ही पर साम्प्रदाईकता हावी

 उमरेड नगर परिषद के बीसी नाका चौक में सांप्रदाइकता की एक अलग ही कहानी नजर आ रही है।

अपने त्योहारों को लेकर हर कोई कुछ न कुछ अलग करने की चाह में सरकारी संपतियोका का इस्तेमाल करने लगा।

जिस खंबे पर प्रशासन ने अपने सीसीटीवी कैमरा लग रखे थे,शहर की निगरानी के लिए, उसी खंबे की चोटी पर सांप्रदाइकता के झेंडे लहराने लगे।

उस झेंडे को निकलने के लिए नगर परिषद को जद्दोजहत करनी पड़ी, अग्निशमन की गाड़ी के साथ कुछ कर्मचारियों ने us झेंडे को तो उतार लिया लेकिन उस स्थान पर झंडा टंगनेवाले पर किस तरह की करवाई की गई या नही ईस बात पर अभी शहर में कोई चर्चा नही ।

सवाल ये नही की झंडा किसने लगाया सवाल ये है की झंडा लगाने वाला सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आया या नहीं, कैमरा चालू है या सिर्फ cemera का दिखावा ही है।

देशवासियों का टैक्स का पैसा इसी तरह बर्बाद किया जायेगा या उस पैसे का अच्छी तरह इस्तेमाल भी होगा।

लाइव टीवी न्यूज 24 की ये खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments