मोहम्मद दानिश का नया सांग "इतना करम" हुआ रिलीज़
नागपुर : खुशाली दिपटे
SMW Films Production के यूट्यूब चैनल में 10 अक्टूबर को मोहम्मद दानिश का गाया हुआ गाना हुआ रिलीज़ दानिश इंडियन आइडल से अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले एक बेहतरीन गायकों में से एक हैं । नागपुर के जिंजर मॉल में बीती रात हुआ गाना रिलीज़ इस गाने में मुख्य भूमिका निभाई है संतोष हिरसिंघनी और शीतल कंडवाल ने, गाने के बोल और सुर सागर डेहरिया जी के हैं जिसकी निर्माता एन डेहरिया हैं, सह कलाकार मोईन कुरेशी,अरबाज़ शेख ,मोहित शर्मा, मुख्तार शेख एवम अनिशा शेख हैं, इसका निर्देसन सन्नी वास्यानी,और रोहित मने ने किया |
कास्टिंग और प्रमोशन आसिफ खान तमन्ना इवेंट्स ने किया ।
नागपुर के ताजबाग और बि टी पी फार्म में इसे फिल्माया गया
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ताजबाग दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे खान , असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अशोक बगुल,बी टी पी ग्रुप के संचालक फैज़ान शेख , इमरान शेख , पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राजरत्न बंसोड़,पूर्व पार्षद विक्की कुकरेजा,सिंधु सेना एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष डिम्पी बजाज,पार्कलैंड ग्रुप के राजीव कमल,अमित सिन्हा,आरजे दीपिका,आरजे फरहान,एमजे डेनी, एमजे मनोज रवि सिंगम और आसिफ खान उपस्थित रहे ।
दानिश ने अपनी मधुर आवाज़ से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
0 Comments