Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

श्रीमती पार्वती जीवन ब्राह्मणे कॅन्सर रोग से पीड़ित है

श्रीमती पार्वती जीवन ब्राह्मणे कॅन्सर रोग से पीड़ित है। 



इन्होंने संस्था में कर्ज के लिए आवेदन किया है मगर संस्था में हो रहे भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने की नीयत से इन्हें कर्ज नही दिया ।

 चुनाव को देखते हुए चुनाव तारीख के 2 दिन पहले कर्ज का वाटप किया गया और लोगो को अतिरिक्त भुगतान श्री अनूप जी खैरवार व्यवस्थापक इनकी मिलीभगत से किया गया । 
मगर इन माता को नजरअंदाज किया क्योंकि इन्हें इनसे कोई भी रकम रिश्वत की रूप में नही मिलने वाली थी। आज श्री जय भोले पैनल का प्रतिनिधि मंडल मुख्य संयोजक श्री नरेश जी खरे इनके नरेतुत्व में नागपुर मेहतर विविध उद्देशीय सहकारी संस्था गया ।
 मैनेजर श्री अनूप खैरवार से मिला श्री अनूप खैरवार जी को जानकारी दी कि इन्हें कैंसर रोग है इन्हें कर्ज की आवश्यकता है। मगर उन्होंने जवाब में देखता हूं सोचता हूं संस्था में पैसे नही है इनसे टालमटोल जवाब दिए । मैनेजर साहब आपको सचिव श्री अजय जी हाथीबेड इन्हें आतिरिक्त कर्ज देने 1500000 पंद्रह लाख है । अध्यक्ष श्रीमती सविता बाई चिमोटे इन्हें देने 700000 सात लाख है। 
रिटायर संचालक श्री विजय हारकर इन्हें देने आपके पास 200000 दो लाख है। श्री महेंद्र जी मनपिया व उनकी पत्नी को देने 900000 नौ लाख है। 
तो इन माता को देने आपके पास पैसे क्यो नही। आज अगर इन माता को इलाज करवाने कर्ज नही दिया गया तो श्री जय भोले पैनल आपके कार्यालय पर त्रीव आंदोलन की चेतावनी देता है।

Post a Comment

0 Comments