वाड़ी पीआई कक्ष के सामने मिर्गी आकर युवक बेहोश…पुलिस ने तुरन्त पहुंचाया अस्पताल..दो दिन से लगातार आ रहा था थाने
वाड़ी,नागपुर 7 अप्रेल 22
गुरुवार को शाम 5 बजे के दौरान अचानक एक युवक को मिर्गी का झटका आया व पीआई प्रदीप रायनवार के कक्ष सामने युवक बेहोश हुआ।पीआई कक्ष में नही थे किसी बैठक में जाने की जानकारी मिली।खास बात यह है कि पीआई का पहला ही दिन था।युवक मिर्गी आने से बेहोश हुआ उसेके नाक में प्याज से सूंगाया 15 मिनिट के बाद होश नही आने पर वाड़ी पुलिस ने तुरन्त वाड़ी थाने की वेन से निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए।
युवक गडचिरोली जिले के अहेरी निवासी बताया गया।उसके साथ 6 साल की लड़की भी थी।बताया गया कि वह वाड़ी में किसी गोदाम में काम करता है।पत्नी को छोड़ वह लड़की को लेकर वाड़ी में रहता है।पता यह नही चला कि वह दो दिन से वाड़ी थाने में क्यो आ रहा है।लड़की को लेकर आने से उस पर किसीने ध्यान नही दिया जब वह मिर्गी आकर गिर पड़ा तब पुलिस ने उसे बचाने के लिए अहम भूमिका निभाई।वाड़ी पुलिस ने अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए उसके लड़की को भी सुरक्षित संभाला।उसे पानी व फ्रूटी भी दी।उसके पास 20 रुपए हात में थे।लड़की मा मा करते हुए रो रही थी।
छोटी होने के कारण ज्यादा बोल नही सकती।वाड़ी पुलिस ने जो काम किया सराहनीय है।खास बात यह रही कि पीआई प्रदीप रायनवार का पहला दिन थाने का पदभार संभालने का और पहले ही दिन उनके कक्ष के सामने युवक गिरकर बेहोश हो गया।सूत्र के अनुसार पुलिस ने उसके रिस्तेदार को फोन पर जानकारी
0 Comments