पुलिस अधिकारियों को पता ही नहीं,तबादला हुआ…वाड़ी थाने के दोनों पीआई का आखिर क्यों किया गया..क्षेत्र की वारदात के लिए पिसी से लेकर सीपी तक जिम्मेदार !
वाड़ी/नागपुर
नागपुर शहर के 20 पुलिस निरीक्षकों का हाल ही में पुलिस आयुक्तने तबादला किया।वाड़ी की महिला पीआई ललिता तोड़ासे ,सेकंड पीआई भरत कराडे को तबादला होने की कोई जानकारी नही थी।अचानक ही उनका नाम तबादले के लिस्ट में आने से आखिर दबादला किस कारण हुआ इस पर चर्चा चल रही है।सूत्र के अनुसार दोनों के काम से सीपी संतुष्ट नही थे।वाड़ी क्षेत्र में लगातार वारदात होने तबादला होने की चर्चा है।नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने तबादला किया लेकिन संबंधित अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।वाडी थाना में पीआय प्रदीप रायनवार को नियुक्त किया गया।ललिता तोड़ासे व भारत कराडे का एक साल में ही तबादला किया गया।अचानक बदली होने से पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिरते जा रहा है। नागपुर आयुक्त को संबंधित अधिकारियों को बुलाकर मामले की जानकारी देनी चाहिए थी ताकि संबंधित अधिकारियों का मनोबल न गिरे ऐसा नही हुआ। वाडी शहर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें संदिग्ध हत्याओं जैसी घटनाएं हुई हैं।लेकिन अधिकारियों ने परिसर और शहर को अच्छी सुरक्षा दी।वाडी शहर में प्रभावशाली व्यक्तिमहत्व की जरूरत है अब पीआई प्रदीप रायनवार किस तरह सुरक्षा का जिम्मा संभालते इसकी और भी सभी का ध्यान लगा है। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस अधिकारी दिन-रात काम करते हैं लेकिन अचानक तबादला करने से इधर के उधर अधिकारियों को भेजने से ऐ पुलिस के जीवनमान पर भी असर हो रहा है।पुलिस आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्र में कुछ ना कुछ घटनाए होती रहती है..इसके लिए क्या केवल पीआई जिम्मेदार है क्या यह सवाल भी उठ रहा है।इसमें तो पीसी से लेकर सीपी तक सारे जिम्मेदार होते है।फिर तबादला पीआई का ही क्यो यह सवाल आम नागरिक पुलिस आयुक्त से कर रही है।
0 Comments