Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

मोदरान पुलिस ने चलाया डोर टू डोर वाहन जांच अभियान

 मोदरान पुलिस ने चलाया डोर टू डोर  वाहन जांच अभियान

जालोर/मोदरान । राजस्थान पुलिस द्वारा  जिले में भर में चलाए जा रहे डोर टू डोर संघन जांच अभियान के तहत आज रामसीन पुलिस थाना अन्तर्गत मोदरान पुलिस चौकी क्षैत्र के भीमपुरा,खेड़ा बोरटा क्षैत्र में  डोर टू डोर संघन वाहन जांच अभियान के तहत वाहनों की जांच की गई ।


पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला द्वारा चलाए जा रहे  जिले भर में संघन वाहन जांच अभियान के तहत रामसीन थाना अधिकारी अवधैश सांदु  निर्देशानुसार  मोदरान चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राव, बीट कांस्टेबल धीरज सिंह राजावत द्वारा में डोर टू डोर वाहनों की जांच किया गया।



Post a Comment

0 Comments