Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

थाना परतापुर पुलिस व सर्विंलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 3 वर्ष की अपर्हता बच्ची 4 घंटे में सकुशल बरामद, अपहर्तकर्ता अभियुक्त गिरफ्तार

 सराहनीय कार्य थाना परतापुर

जनपद मेरठ दिनांक 09.04.2022

थाना परतापुर पुलिस व सर्विंलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 3 वर्ष की अपर्हता बच्ची 4 घंटे में सकुशल बरामद, अपहर्तकर्ता अभियुक्त गिरफ्तार


     अवगत कराना है कि थाना परतापुर वादी द्वारा अपनी 3 वर्षिय भतीजी के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 117/22 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कराया गया । गुमशुदा बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक ब्रहम्पुरी द्वारा 3 टीमे गठित की गई थी । थाना प्रभारी परतापुर नेत्रत्तव में सर्विलांस टीम मेरठ व गठित पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 117/22 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित अपर्हता बच्ची उम्र 3 वर्ष  की बरामदगी हेतु तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए 4 घंटो में अन्जुम पैलेस डिवाइडर रोड लिसाडी गेट मेरठ से सकुशल बरामद किया गया व अभियुक्त अशरफ पुत्र मजीद निवासी चार खम्बा नूर नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया । 

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी द्वारा बताया गया कि करीब 01 सप्ताह पहले अशरफ पुत्र मजीद निवासी चार खम्बा नूर नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को अपने केन्टर पर चालक रखा था । आज चालक अशरफ पंजाब से उनके पिताजी के साथ लौटकर आया और मेरी दादी की गोद में खेलती हुई बच्ची अशरफ की गोद मे चली गयी व चीज दिलाने के बहाने से अशरफ बच्ची को लेकर घर के बहार चला गया । मैने फोन करके पूछा तो बताया कि परतापुर अंडर पास के नीचे हूँ , वहाँ पर मैने जाकर देखा वहाँ नही मिला तब मैने थाने पर सूचना दी । इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 117/22 धारा 363 भादवि0 बनाम अशरफ पंजीकृत किया गया । अभियुक्त द्वारा अपने फोन को बार-बार बन्द किया जा रहा था ,मुखबिर की सूचना पर समय सुबह करीब 04.35 AM पर अन्जुम पैलेस से आगे डिवाइडर रोड से अपर्हता बच्ची को सकुशल अभियुक्त के पास से बरामद किया गया । 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1. अशरफ पुत्र मजीद निवासी चार खम्बा नूर नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।


आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 117/22 धारा 363 भादवि0 थाना परतापुर मेरठ ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

• प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना परतापुर मेरठ

• उ0नि0 श्री निकलेश रस्तोगी थाना परतापुर मेरठ

• उ0नि0 श्री हरीश चन्द्र थाना परतापुर मेरठ

• हे0का0 341 रामअवतार सिंह थाना परतापुर मेरठ

• का0 2594 प्रशान्त यादव थाना परतापुर मेरठ

• का0 2573 सुमित कुमार थाना परतापुर मेरठ

• का0 2549 हरिओम थाना परतापुर मेरठ

• म0क0 768 दीपा थाना परतापुर मेरठ

• म0का0 739 काकुल थाना परतापुर मेरठ

Post a Comment

0 Comments