सराहनीय कार्य थाना खरखौदा जनपद मेरठ
थाना खरखौदा पुलिस द्वारा मोबाइल लूट कर भाग रहे दो बदमाशो का पीछा कर लूटे गये मोबाइल सहित गिरफ्तार किया।
अवगत कराना है कि थाना खरखौदा पुलिस द्वारा दिनांक 26.03.2022 को मोबाइल लूट कर भाग रहे दो अभियुक्तगण 1. फैसल पुत्र शाबिर निवासी गली नं0 18 अहमद नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 2.अलमाज पुत्र शकील निवासी गली नं0 18 अहमद नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को मय लूटे हुए मोबाइल के साथ लोहिया नगर सब्जी मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना खरखौदा पर मु0अ0सं0 125/2022 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण से हुई पूछताछ में जानकारी हुई कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो ने बीयर पी हुई थी, जिसके नशे मे काशीराम कालोनी से होकर हापुड रोड पर पहुंचे और एल-ब्लाक की तरफ से आते हुए एक युवक से स्कूटी पर चलते हुए मोबाइल छीन कर भाग रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. फैसल पुत्र शाबिर निवासी गली नं0 18 अहमद नगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ ।
2. अलमाज पुत्र शकील निवासी गली नं0 18 अहमद नगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास फैसल
1. मु0अ0सं0 125/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना खरखौदा मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 582/21 धारा 3/ 4 सार्वजनिक जूआ अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अलमाज
1. मु0अ0सं0 125/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना खरखौदा मेरठ ।
बरामदगी का विवरण
1. एक स्कूटी बिना नम्बर प्लेट ।
2. एक मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 अमित कुमार ।
2. है0का0 1167 रविन्द्र मावी ।
0 Comments