Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

कोच से पानी के नल की चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार



रेल्वे कोच से पानी के नल की चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार 




आरपीएफ थाना नागपुर में मंसुनिक आरपीएफ नागपुर के माध्यम से पिछले 03 दिन से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि नागपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनो टायलेट में नल मिसींग होने के कारण ट्रेन के कोच से पानी निकल जाता हैं तथा यात्री शिकायत करते हैं । इस शिकायत पर दिनांक 07.01.2022 को श्री आशुतोष पाण्डेय वरीष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर महोदय के निर्देशानुसार आर एल मीना निरीक्षक आरपीएफ थाना नागपुर के मार्गनिर्देशन में संदिग्ध की सुरागरस्सी के लिए एक टीम का घटन किया गया । उक्त टीम सदस्य सउनि सीताराम जाट, सउनि रामनिवास यादव, आरक्षक मुनेश गौतम, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक निरज कुमार, आरक्षक जितेंन्द्र मौर्या, आरक्षक नवीन कुमार को नागपुर स्टेशन पर प्रत्येक ट्रेन के प्रत्येक कोच पर निगरानी करने के लिए लगाया गया । निगरानी के दौरान नागपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 05 पर समय 12.45 बजे ट्रेन नंबर 22141 को चैक करते समय कोच नंबर बी-3 के टायलेट में एक संदिग्ध दिखाई दिया जो रेलवे कोच के टॉयलेट से नल निकालकर चोरी कर रहा था । जिसको आरक्षक मुनेश गौतम ने रंगे हाथ पकड़कर चैक करने पर उसके पास 10 नग रेलवे के नल मिले । जिसको अग्रिम कार्यवाही के लिए सउनि रामनिवास यादव के समक्ष पेश करने पर पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम सिकंदर जाहिद खान उम्र 35 वर्ष पता हनसापुरी अंसार नगर नागपुर बताया । जिसके ताबा से जप्ती पंचनामा के तहत कुल 10 नग अलग अलग तरह के रेलवे के लोहे के पानी के नल किमत अंदाजन 6000 रुपए को जप्त करके मय मुध्देमाल आरोपी को कब्जा व हिरासत आरपीएफ लेकर आरपीएफ थाना नागपुर में आए। तथा आरोपी से पुछताछ में उसने इससे पहले भी नागपुर स्टेशन से विभिन्न ट्रेन के टॉयलेट से पानी के नल चोरी करके बाजार में एक दुकान मालिक को बेचना बताया । इसलिए मेमोरंडम पंचनामा के तहत आरोपी की निशानदेही पर चंद्रशेखर वेस्ट पेपर मर्चेंट हंसपुरी गांधीबाग महात्मा फुले बाजार नागपुर में उपस्थित होकर दुकान पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुर्य शेखर उर्फ पिंकू रमेश चंद्र गुप्ता उम्र वर्ष पता छोटी खदान के पास हंसापुरी गांधीबाग महात्मा फुले बाजार नागपुर बताया। जिससे दुकान पर उपस्थित होने बाबत तथा रेल से चोरी के पानी के नल बाबत पुछने पर उसने अपनी दुकान में से कुल 45 नग अलग अलग तरह के रेलवे के लोहे के पानी के नल किमत अंदाजन 5700 रुपए पेश किए जिसको जप्त करके मय मुध्देमाल आरोपी को कब्जा व हिरासत आरपीएफ लेकर आरपीएफ थाना नागपुर में आए । तथा दोनो आरोपीयो से पुछताछ करने पर रेल संपती की चोरी करके अवैध रुप से अपने कब्जा में रखना पाया दोनो के ताबा से कुल 55 नग नल अंदाजन किमत 11700 रूपए बरामद किया। इसलिए उक्त दोनो के खिलाफ आरपीएफ थाना नागपुर में *अपराध सं. 01/2022 कलम 3 a Rp(up) Act, 147 रेल अधिनियम* के तहत मामला पंजिकृत करके समय 20.00 बजे दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । मामले की जॉच सउनि रामनिवास यादव द्वारा जारी हैं।

Post a Comment

0 Comments