Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

घर लौटते समय बेसा चौक के पास 62 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रकाश पोटे इनका नायलॉन मांजा से गला कट गया

 शुक्रवार की शाम अपने रिश्तेदार से मिलकर घर लौटते समय बेसा चौक के पास 62 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रकाश पोटे इनका नायलॉन मांजा से गला कट गया बहुत बडी अनहोनी होते होते बच गई गले में 7 टांके लगने की जानकारी गले में मफलर लपेटे होने के बावजूद मांझा मफलर काटकर गला कटा पोलीस के कडी कारवाई के बवजुड अभिभी नायलॉन मांजा  use किया जा राहा है अभि व्यापारी के साथ साथ, पतंग उड़ाने वलो पे भी पोलीस ने करवाई करना चाहिए



Post a Comment

0 Comments