शुक्रवार की शाम अपने रिश्तेदार से मिलकर घर लौटते समय बेसा चौक के पास 62 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रकाश पोटे इनका नायलॉन मांजा से गला कट गया बहुत बडी अनहोनी होते होते बच गई गले में 7 टांके लगने की जानकारी गले में मफलर लपेटे होने के बावजूद मांझा मफलर काटकर गला कटा पोलीस के कडी कारवाई के बवजुड अभिभी नायलॉन मांजा use किया जा राहा है अभि व्यापारी के साथ साथ, पतंग उड़ाने वलो पे भी पोलीस ने करवाई करना चाहिए
0 Comments