Ticker

Proud India News चैनल देश की शान, सच्ची और निष्पक्ष खबरों का मंच। यहां लोगों की समस्या, विकास और प्रेरणा से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता दी जाती है। प्राउड इंडिया का लक्ष्य है आपके गर्वित भारत की आवाज़ को हर कोने तक पहुंचाना।

Ad Code

Responsive Advertisement

नागपुर: अब दवाई दुकानदारों को भी लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे

 

नागपुर: अब दवाई दुकानदारों को भी लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे





डिजिटल डेस्क,नागपुर। अब दवाई विक्रेताओं को अपनी दुकान में कैमरे लगाने के आदेश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं। वहीं अन्न व औषधि विभाग ने इस संदर्भ में अपील भी की है। दुकान की सेफ्टी के साथ दवाई दुकान की छोटी-छोटी गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए यह सूचना जारी किया गया है। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। हालांकि शहर के ज्यादातर दुकानों में कैमरे लगे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बहुत कम दुकानों में लगाए गए हैं, लेकिन अब यहां भी कैमरे लगा सकते हैं।

शहर व जिले में मिलाकर कुल साढ़े चार हजार की संख्या में दवा दुकान हैं। दवा बेचने के लिए दवा विक्रेताओं को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। वर्तमान स्थिति में 20 प्रतिशत से ज्यादा दुकानों में कैमरे लगे हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इनकी संख्या कम है। लेकिन अब लगभग सभी को कैमरे लगाने की अपील अन्न व औषधि विभाग ने की है। ताकि दुकानों के व्यवहार पर सीधी नजर रखी जा सके।

ताकि पारदर्शिता बनी रहे

जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में कुछ सूचना दी गई है, जिसमें दवा दुकानों में कैमरे लगाने को कहा है। ऐसे में हमारी ओर से सभी को सूचना दी जा रही है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। -महेश गड़ेकर, सह आयुक्त, अन्न व औषधि विभाग, नागपुर

Post a Comment

0 Comments